राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : पुलिसकर्मियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ, 'मेरी खाकी, मेरी शान' भी वीडियो हुआ लॉन्च - jaipur news

जयपुर में पुलिस मुख्यालय और पुलिस कमिश्नरेट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर राजस्थान पुलिस का 'मेरी खाकी मेरी शान' नाम का वीडियो भी लांच किया गया.

jaipur news, जयपुर न्यूज, police commissionerate, सरदार वल्लभ भाई पटेल

By

Published : Oct 31, 2019, 11:40 PM IST

जयपुर.पुलिस उच्चाधिकारी और केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर जयपुर में पुलिस मुख्यालय और पुलिस कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई.

जयपुर में पुलिस मुख्यालय में मनी राष्ट्रीय एकता दिवस

बता दें कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. वहीं पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा ने पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. जिसमें सभी पुलिसकर्मियों ने शपथ लेते हुए देश की अखंडता और सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली.

यह भी पढे़ं. एंबुलेंस हड़ताल मामला: पहले कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया, बिना वार्ता किए ही सचिवालय से बाहर निकले एसीएस

इस मौके पर महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत, महानिदेशक कानून व्यवस्था एम.एल. लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक बी.एल. सोनी, पी.के.सिंह, भूपेन्द्र कुमार दक, उमेश मिश्रा, नीना सिंह, राजीव शर्मा, गोविन्द गुप्ता, सुनील दत्त, महानिरीक्षक पुलिस प्रशाखा माथुर, बीजू जार्ज जोसफ, स्मिता श्रीवास्तव, विशाल बंसल, वी.के.सिंह, हवा सिंह घुमरिया, रूपेन्द्र सिंह सहित पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली.

यह भी पढे़ं. एंबुलेंस हड़ताल मामला: पहले कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया, बिना वार्ता किए ही सचिवालय से बाहर निकले एसीएस

इस अवसर पर राजस्थान पुलिस का 'मेरी खाकी, मेरी शान' के वीडियो को भी लॉन्च किया गया. जिसमें ज्यादातर पुलिस अधीक्षक आमजन को पुलिस के कर्त्तव्य के बारे में जानकारी देते हुए नजर आएंगे. जिसमें खासतौर पर कहा गया है कि एक मात्र पुलिस ही ऐसा महकमा है जो पीड़ित और परेशान आदमी के आंसू पोछती है. लेकिन उस समय जो पुलिसकर्मी को खुशी मिलती है वो किसी अन्य विभाग में नहीं मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details