जयपुर. जयपुर स्मार्ट सिटी की ओर से शहर को स्मार्ट बनाने और हेरिटेज लुक बरकरार रखने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत बीते दिनों चारदीवारी क्षेत्र में करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से हेरिटेज लाइट पोल लगाने का प्लान तैयार किया गया. वहीं अब मुख्य सड़कों और बाजारों में पुलिस प्रशासन की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड को भी हेरिटेज लुक देने की कवायद शुरू की गई है.
पढ़ेंःजयपुर में पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस गंवा सकती है जिला प्रमुख पद
राजधानी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रमुख रूप से शहर की विरासत को संजोने का काम कर रहा है. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल गुलाबी नगरी के परकोटा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा हेरिटेज लुक बरकरार रखने और इसे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इस क्रम में अब शहरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले बैरिकेडिंग को अब हेरिटेज लुक दिया जाएगा. इसके साथ ही साइन बोर्ड भी विरासत के अंदाज में तैयार करने की प्लानिंग की जा रही है.