जयपुर. राजस्थान सेवा दल की नई कार्यकारिणी की डेढ़ साल बाद भी घोषणा नहीं हो पाई है. सेवादल के प्रदेश नेतृत्व की नई कार्यकारिणी की लिस्ट तीन बार दिल्ली भेजी गई, फिर भी उसे मंजूरी नहीं मिली है. वहीं, सेवादल के कार्यकर्ताओं में इसको लेकर नाराजगी है.
कांग्रेस के सबसे अनुशासित और हरावल दस्ते के रूप में मशहूर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की कार्यकारिणी को भंग किए हुए डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक सेवा दल की नई कार्यकारिणी घोषित नहीं हो पाई है. जबकि कांग्रेस सेवादल का प्रदेश नेतृत्व 6 महीने पहले नई कार्यकारिणी की लिस्ट तैयार कर सेवा दल के केंद्रीय नेतृत्व को मंजूरी के लिए भेज चुका है.
बावजूद इसके, छह महीने बाद भी केंद्रीय नेतृत्व कार्यकारिणी लिस्ट को मंजूरी नहीं दी गई है. वहीं, नई कार्यकारिणी घोषित नहीं होने से संगठन का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठन और कांग्रेस विधायक राकेश पारीक ने बीते साल जून महीने में सेवादल के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्ष भंग किया था. उसके बाद जनवरी महीने में सेवादल के प्रदेश नेतृत्व की नई कार्यकारिणी की लिस्ट तैयार कर दिल्ली भेज दी गई.
यह भी पढ़ें.Rajasthan : 15 अक्टूबर से पहले होंगे पंचायत चुनाव, तैयारियों को लेकर 10 जुलाई को आयोग की महत्वूर्ण बैठक