जयपुर.केंद्र के नए मोटर व्हीकल एक्ट को राजस्थान में अभी लागू नहीं किया गया है. जब से नया मोटर व्हीकल एक्ट आया है, राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एक ही बात करते नजर आ रहे हैं कि यह जुर्माना राशि ज्यादा है और इसे बिना संशोधन किए राजस्थान में लागू नहीं किया जा सकता है.
जुर्माना राशि में क्या कुछ बदलाव होगा, इसे लेकर विभाग की एक्सरसाइज भी पूरी हो चुकी है. यह प्रस्ताव विधि विभाग के पास मंजूरी के लिए भी गया हुआ है. संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट पर विधि विभाग की मंजूरी के बाद अब केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंजूरी की आवश्यकता रह जाएगी. मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट प्रदेश में लागू हो जाएगा.