जयपुर. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के प्रयासों के तहत, राज्यों को सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहनों में साफ-सफाई की व्यवस्था चौकस करने के निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन राजधानी जयपुर की अगर बात की जाए तो यहां एयरपोर्ट को छोड़कर और किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ना तो सैनिटेशन की उचित व्यवस्था की गई है और ना ही राज्य सरकार या जिला प्रशासन की ओर से कोई निर्देश जारी किए गए हैं. यही वजह है कि शहर में डेढ़ से दो लाख यात्रियों वाली लो फ्लोर बस और 20 से 22 हजार यात्रियों वाली मेट्रो ट्रेन में अब तक कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली है.
बता दें, कि दोनों ही विभागों के अधिकारियों ने प्रशासन से किसी तरह के निर्देश नहीं मिलने का हवाला दिया. वहीं, इस संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है. बाकी एयरपोर्ट पर अवेयरनेस और स्क्रीनिंग का काम किया जा रहा है. वहीं, शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि अभी लो फ्लोर बसों और मेट्रो जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सैनिटेशन के कोई डायरेक्शन नहीं दिए गए हैं.