जयपुर/हरदा.राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले ऑयल व्यापारी रवि इनानिया नामक व्यक्ति से आवाज बदलकर संजना बनकर 50 लाख की ठगी करने के आरोपी सिद्धार्थ पटेल ने उस पर लगाएं सभी आरोपों को व्यवसायिक रंजिश बताया.
हरदा जिले के हंडिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के बेटे और इस मामले के आरोपी सिद्धार्थ पटेल ने इस मामले के फरियादी रवि इनानिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. सिद्धार्थ का कहना है कि मैने जोधपुर के व्यापारी रवि के नकली ऑयल कारोबार की पीएमओ में शिकायत की थी. जिसके बाद रवि की कंपनी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था. जिसका बदला लेने के लिए उसने मनगढ़ंत कहानी रचकर उसके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई है.
पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: भट्टें की चिमनी में जल रहा 'बचपन', मजदूरी की आग में झुलस रही मासूमों की जिंदगी
जेल से बाहर आने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि रवि इनानिया और उनका पैतृक गांव एक ही पंचायत के अंतर्गत आता है. जिससे उसकी पहचान रवि इनानिया से 2017 में हुई थी. इस दौरान रवि इनानिया ने अपने आप को यूएई की एक ऑयल कंपनी का स्टेट हेड होने की बात बताई थी. साथ ही उसे भी अपने साथ नौकरी करने और मध्य प्रदेश का कारोबार संभालने के लिए कहा था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर करीब 2 साल से अधिक एक साथ मिलकर काम किया.