जयपुर.शहर में मोबाइल छीनने की वारदातें आए दिन सामने आ रही है, ऐसे में जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी रात्रि के समय अकेला और सुनसान जगह पर देखकर राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देता था और चोरी के मोबाइलों को आरोपी औने पौने दामों पर बेच देता था.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचन्द मीणा के निर्देशन में जालूपुरा थाना अधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. वहीं जालूपुरा इलाके में अटल रोड पर एक गली में ऑटो चालक से जबरदस्ती मोबाइल छीनकर भागने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
यह भी पढ़ें:कोटा ट्रिपल मर्डर : लड़की भगाने का विवाद सुलझाने आए थे, फिर कहासुनी हुई और तीन को उतार दिया मौते के घाट
इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इसके साथ ही इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक मालीराम, कांस्टेबल चंदन, शिवराज और विजय की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.