जयपुर.जिले में शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी 1 साल तक शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. महिला ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी भाग निकला. जिसके बाद पीड़िता ने रविवार को मुहाना थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
मुहाना थाना पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने अनिल नाम के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने झूठे आश्वासन देकर कई बार रेप किया. आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती भीलवाड़ा की रहने वाली है. जयपुर के मुहाना थाना इलाके में अपने पति के साथ किराए से रह रही थी. पति से काफी समय से अनबन चलने के कारण वह पति से अलग रहने लग गई. इस दौरान करीब 1 साल पहले अनिल नाम के युवक से संपर्क हो गया. पीड़िता को शादी करने और लग्जरी जीवन देने के सपने दिखाकर आरोपी ने संबंध बनाए.