जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने 6 अप्रैल के अपने स्थापना दिवस को वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं को समर्पित किया है. स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी ने इन योद्धाओं को धन्यवाद देन के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत भी की. जिसके तहत योद्धाओं की पांच कैटेगरी बनाकर उनके लिए पांच धन्यवाद प्रस्ताव तैयार करा रही है. जिसके बाद स्थानीय लोगों से उसपर हस्ताक्षर करा कर संबंधित कर्मचारियों के कार्यालयों में सौंपे जाएंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से लेकर प्रदेश जिला और सांसद और विधायक जैसे जनप्रतिनिधि और प्रमुख कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में 8 अप्रैल तक कम से कम 40 घरों में संपर्क कर इन धन्यवाद प्रस्ताव पर परिवार के मुखिया से हस्ताक्षर करवाएंगे और संबंधित विभागों के कार्यालय में भी सौंपेंगे.
इन कोरोना योद्धाओं के लिए है धन्यवाद प्रस्ताव
1. पहला धन्यवाद प्रस्ताव: पुलिस प्रशासन के नाम होगा, जिसे स्थानीय थाने में सौंपा जाएगा.