जयपुर.थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण को गंभीरता पूर्वक ना लेने और कार्रवाई में ढिलाई बरतने पर डीजीपी कपिल गर्ग ने पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी कर थानागाजी के थानाधिकारी सरदार सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं.
अलवर गैंगरेप मामले में थानाधिकारी निलंबित, डीजीपी ने जारी किए आदेश
अलवर के थानागाजी थाना इलाके में गैंगरेप की घटना के बाद आरंभिक कार्रवाई में देरी करने पर थानाधिकारी सरदार सिंह पर डीजीपी की गाज गिरी है.
मामले के तूल पकड़ने के बाद घटनाक्रम को लेकर मंगलवार को प्रदेश के डीजीपी कपिल गर्ग ने पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों के साथ एक प्रेस वार्ता भी की. इस वार्ता में उन्होंने मीडिया को बताया कि मामले में नामजद पांच आरोपियों में से पुलिस ने एक गिरफ्तारी कर ली है. प्रेस वार्ता खत्म कर के डीजीपी कपिल गर्ग ने एडीजी क्राइम बीएल सोनी और जयपुर रेंज आईजी एस सेंगेथर के साथ एक मीटिंग भी की.
मीटिंग में हुई चर्चा के बाद डीजीपी कपिल गर्ग ने थानागाजी के थानाधिकारी सरदार सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए. आपको बता दें कि थानागाजी थाने में 2 मई को गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया गया था और साथ ही पुलिस पर आरोप भी लगाए गए हैं कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण में ढिलाई बरतने पर आला अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.