जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार(gehlot goverment in rajastha) ने टेक्सटाइल इकाइयों (textile units in rajasthan) को बड़ी राहत दी है. अब राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (Rajasthan Investment Promotion Scheme) (रिप्स) के तहत प्रदेश की उन टेक्सटाइल इकाइयों को भी मोरेटोरियम अवधि के ब्याज अनुदान (interest subsidy for the moratorium period) का लाभ मिलेगा, जिन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मोरेटोरियम सुविधा (moratorium facility of rbi) का लाभ लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने कोविड के चलते औद्योगिक इकाइयों के लिए मोरेटोरियम अवधि का ब्याज अनुदान जारी किया था.
यह भी पढ़ें-Satish Poonia ने रघु शर्मा को बताया बड़बोला, कहा- बन रहे शेखचिल्ली...Twitter को लेकर भी दिया ये बड़ा बयान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने इस संबंध में रिप्स योजना में सकारात्मक संशोधन का निर्णय लेते हुए टेक्सटाइल इकाइयों को कोरोना काल में बड़ी राहत दी है. बता दें कि रिप्स-2014 और रिप्स-2019 के तहत प्रदेश में नई और विस्तार इकाई के रूप में निवेश करने पर टेक्सटाइल इकाइयों को टर्म लोन पर वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ करने की तिथि से पांच साल तक की अवधि के लिए 5 से 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिए जाने का प्रावधान है.