राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: राजधानी में चेन स्नैचर्स का आतंक कायम, 5 महिलाओं की तोड़ी चेन - Terror of Chain Snatchers

जयपुर पुलिस (Jaipur Police) के कमिश्नरेट स्पेशल टीम (Commissionerate Special Team) ने दीपावली से पहले राजधानी में चेन स्नैचर्स के (Chain snatchers) 54 अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी तादाद में बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इससे उम्मीद जगी थी कि अब ऐसी वारदातों पर लगाम लगेगी, लेकिन एक दिन में 5 वारदातें बता रही हैं कि पुलिस की कार्रवाई से बदमाश खौफजदा नहीं हैं.

Jaipur
राजधानी में चेन स्नैचर्स का आतंक

By

Published : Nov 9, 2021, 9:09 AM IST

जयपुर:कमिश्नरेट स्पेशल टीम (Commissionerate Special Team) ने दीपावली से पूर्व राजधानी में चेन स्नैचर्स के 54 अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी तादाद में बदमाशों को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई का भी चेन स्नैचर्स (Chain Snatchers) पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बावजूद भी राजधानी में लगातार चेन स्नेचिंग (Chain Snatching) की वारदातों में इजाफा होता जा रहा है. सोमवार को राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में चेन स्नैचिंग के 5 मामले दर्ज किए गए हैं. राजधानी के मुरलीपुरा, चित्रकूट, मानसरोवर, मुहाना और विद्याधर नगर थाना इलाकों में बदमाशों द्वारा महिलाओं की चेन तोड़ी गई है.

बस के इंतजार में खड़ी महिला की तोड़ी चेन

चेन स्नैचिंग (Terror Of Chain Snatchers) का पहला मामला मुरलीपुरा थाने में 35 वर्षीय कृष्णा देवी ने दर्ज करवाया है. कृष्णा देवी ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह सीकर रोड पर अलका टायर के पास खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी. तभी एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर दो युवक उसकी ओर आए और झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए. इस दौरान कुछ राहगीरों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश तेजी से गलियों में भाग निकले.

Road Accident In Jhalawar: ट्राले ने बाइक को मारी टक्कर, कान्स्टेबल की दर्दनाक मौत

मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही महिला की तोड़ी चेन

चेन स्नेचिंग का दूसरा मामला चित्रकूट थाने में संजय कुमार शर्मा ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि संजय की पत्नी सीमा देवी बच्चों के साथ अक्षरधाम मंदिर से दर्शन करके वापस घर लौट रही थी. जब सीमा चित्रकूट स्टेडियम के पास पहुंची तभी एक बाइक पर सवार होकर आए 2 बदमाशों ने (Terror Of Chain Snatchers In Jaipur) झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली और तेजी से फरार हो गए. दोनों ही बदमाशों ने काली रंग की टीशर्ट पहन रखी थी. इसके बाद सीमा ने घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई.

ऑटो से घर लौट रही 73 वर्षीय वृद्धा को भी नहीं बख्शा

चेन स्नैचिंग का तीसरा मामला विद्याधर नगर थाने में 73 वर्षीय कमलादेवी नागर ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि कमला देवी झोटवाड़ा स्थित लता सर्किल से एक ऑटो में बैठकर अपने घर अंबाबाड़ी लौट रही थी. तभी ऑटो में दो महिलाएं एक बच्चे के साथ आकर बैठी जो रास्ते में बच्चे को उल्टी आने की बात कहकर कमला देवी के बगल में आकर बैठ गई. जैसे ही कमला देवी अपने घर के बाहर उतरी वैसे ही ऑटो में बैठी महिलाओं ने उनके गले से चेन तोड़ ली और फिर ऑटो चालक तेजी से ऑटो भगाता हुआ ले गया. इसके बाद कमला देवी ने घर में मौजूद परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

स्कूटी सही करवा कर घर लौट रही महिला की चेन खींच फरार

चेन स्नैचिंग का चौथा मामला 38 वर्षीय अंजू शर्मा ने मानसरोवर थाने में दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि अंजू अपनी स्कूटी निर्माण नगर से सही करवा कर कृष्णा पुरी स्थित अपने घर लौट रही थी. तभी उनके घर के पास बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़ ली. इसके बाद बदमाश तेजी से गलियों में ओझल हो गए. अंजू ने घर पहुंचकर अपने पति को आपबीती बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

खाना खाकर घर के बाहर टहल रही महिला की तोड़ी चेन

चेन स्नैचिंग (Chain Snatching In Jaipur) का पांचवा मामला मुहाना थाने में मुकुल कुमार जैन ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात करो जिक्र किया है कि मुकुल की पत्नी खाना खाने के बाद रात 9:30 बजे घर के बाहर टहल रही थी. तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़ ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से पत्रकार कॉलोनी की ओर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित महिला ने घर पहुंचकर अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और मुहाना थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details