जयपुर. राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के विधायकों की एक बार फिर से बाड़ेबंदी की गई है. कांग्रेस के विधायकों को राजधानी के आमेर कूकस स्थित होटल फेयरमाउंट में रखा गया है. होटल फेयरमाउंट के बाहर पुलिस और मीडिया के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस की बाड़ेबंदी लंबी चल सकती है.
पुलिस और मीडिया के लिए लगाया गया टेंट बारिश और तेज धूप से बचाने के लिए होटल फेयरमाउंट के सामने सड़क किनारे टेंट लगाया गया है. जहां पर मीडिया और पुलिसकर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सावन के महीने में बारिश की वजह से भी काफी परेशानियों का सामना हो सकता है. सोमवार को कांग्रेस विधायकों की बाडेबंदी के पहले दिन तेज बारिश के चलते होटल के बाहर मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी हुई थी. इसी को देखते हुए होटल के बाहर टेंट की व्यवस्था की गई है. जहां पर कुर्सियां भी रखी गई है. टेंट के साथ ही वाटरप्रूफ त्रिपाल भी लगाया गया है ताकि बारिश से भी बचाव हो सके.
पढ़ेंः'भाजपा के द्वार तो खुले हैं, लेकिन पायलट अभी कांग्रेस पार्टी में ही हैं... इसलिए वेट एंड वॉच की स्थिति में हम'
बता दें कि इससे पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबंदी की गई थी. उस वक्त आमेर के कूकस स्थित होटल जेडब्ल्यू मैरियट में कांग्रेस विधायकों को ठहराया गया था. इस दौरान भी मीडिया और पुलिसकर्मियों के लिए होटल के बाहर टेंट की व्यवस्था की गई थी और वह बाड़ेबंदी करीब 10 दिन तक लगातार चली. इसी तरह अब राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी फेयर माउंट होटल में की गई है.
पढ़ेंःपायलट खेमे का एक और वीडियो...बर्खास्त मीणा बोले- हमने ऐसा क्या किया, जो हमें मंत्री पद से हटाया
जहां पर भी उसी तरह होटल के बाहर टेंट की व्यवस्था की गई है. यानी कि इस बार भी कांग्रेस की बाड़ेबंदी लंबी चल सकती है. इसी को देखते हुए टेंट और अन्य व्यवस्थाएं की गई है. होटल के बाहर पुलिस की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम भी किए गए हैं. होटल के बाहर और अंदर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. बिना अनुमति के किसी को भी आना जाना मना है. पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बैरिकेड लगाकर रास्ते को भी बंद किया गया है. ताकि होटल के गेट की तरफ कोई जा ना सके. इसी तरह पुलिस जवान होटल के आसपास दूर तक भी तैनात किए गए हैं. ताकि किसी भी तरह से अनावश्यक लोग नहीं आ जा सके.