राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश भर में टेंट डीलर्स ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर में टेंट डीलर्स ने अनलॉक-4 में होने वाले शादी समारोहों में 50 से बढ़ा कर 400 लोगों के शामिल होने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान टेंट डीलर्स ने 6 महीने का टैक्स माफ करने सहित अन्य मांगों को पूरी करे, जिससे प्रदेश के करीब 3 लाख टेंट व्यवसायियों के परिवार का संकट दूर हो सके.

Demand for Tent Dealers, Protest of Tent Dealers
प्रदेश भर में टेंट डीलर्स ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 3, 2020, 3:45 PM IST

जयपुर.प्रदेशभर में गुरुवार को टेंट डीलर्स की ओर से सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया. शादी समारोह में 400 लोगों के शामिल होने की मांग को लेकर सभी जिला मुख्यालयों और तहसील स्तर पर ज्ञापन दिया गया. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में बड़ी तादाद में टेंट डीलर्स, लाइट डेकोरेटर, फोटोग्राफर, हलवाई समेत साउंड केटरिंग से जुड़े व्यापारियों ने अनलॉक-4 में शादी समारोह में महज 50 लोगों को ही मिली अनुमति को लेकर विरोध जताया.

प्रदेश भर में टेंट डीलर्स ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के प्रदेश अध्यक्ष रवि जिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में 100 लोगों की अनुमति दी है, जबकि राज्य सरकार ने 50 लोगों को ही अनुमति दी है. जिंदल ने कहा कि जब से शादी समारोह बंद हुए तब से लाखों लोगों के रोजगार पर संकट आ गया है. ऐसे में सरकार कम से कम 400 लोगों के समारोह में शामिल होने की अनुमति दें.

पढ़ें-शादी व्यवसाय से जुड़े लोगों ने निकाली रैली, सरकार से की ये मांग

साथ ही कहा कि विवाह स्थलों से लाखों रुपए का टैक्स लिया जाता है. पिछले 6 महीने से विवाह स्थल बंद पड़े हैं. ऐसे में 6 महीने का टैक्स माफ किया जाए. शादी विवाह स्थल के लिए लीज पर ली गई जगह का किराया नहीं लेने का भी आदेश जारी करे. रवि जिंदल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बिजली विवाह स्थलों में काम नहीं ली गई. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान बिजली का स्थाई शुल्क माफ किया जाए.

पढ़ें-झूंझुनू : पुलिस कर्मियों के समर्थन में SFI का प्रदर्शन, वेतन-भत्ता और ग्रेड बढ़ाने की मांग

उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि रोडवेज की एक बस में 50 व्यक्ति यात्रा करते हैं, हवाई जहाज में 186 लोग यात्रा करते हैं तो उस वक्त कोरोना कहां जाता है. राजनीतिक कार्यक्रमों में भी सैकड़ों लोग एकत्रित होते हैं, जब तो कोरोना नहीं आता और जब शादी विवाह की बात आती है, तो कोरोना कहां से आ जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में वे सरकार से अपील करते हैं कि शादी समारोह में कम से कम 400 लोगों को छूट दी जाए, जिससे तीन लाख टेंट व्यवसायियों के परिवार की रोजी रोटी चल सके. सरकार हमारी मांगों को पूरी करके समस्याओं का समाधान करें, ताकि टेंट व्यवसायी और उनके परिवारों का संकट दूर हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details