राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किराएदार पर विश्वास करना पड़ा भारी, मकान मालिक के खाते से निकाले 9 लाख रुपए - thug withdrew nine lakh rupees from the bank

राजधानी जयपुर के वैशाली नगर स्थित पॉश कॉलोनी में रहने वाले एक सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार को किराएदार द्वारा विश्वास में लेकर बैंक खाते से 9 लाख रुपए निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस पूरे प्रकरण को लेकर पीड़ित नायब तहसीलदार की पत्नी द्वारा वैशाली नगर थाने में विश्वासघात करने वाले किराएदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. वहीं प्रकरण उजागर होने के बाद आरोपी किराएदार फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

crime in jaipur, jaipur latest news, जयपुर की लेटेस्ट खबर,  जयपुर पुलिस  किराएदार पर विश्वास करना पड़ा भारी,  किराएदार ने मकान मालिक से की ठगी, Tenant cheated landlord
किराएदार ने मकान मालिक के खाते से निकाले रुपए

By

Published : Dec 5, 2020, 12:32 PM IST

जयपुर.राजधानी के वैशाली नगर में रहने वाले प्रह्लाद सिंह साल 2006 में नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए. उसके बाद से ही अपनी पत्नी के साथ जयपुर में रहने लगे. प्रह्लाद सिंह का एक और मकान भी है, जिसे उन्होंने किराए पर दे रखा है.

किराएदार ने मकान मालिक के खाते से निकाले रुपए

बता दें कि साल 2020 में प्रह्लाद सिंह को लकवा आ गया, जिसके चलते वह चलने फिरने में असमर्थ हो गए,. प्रह्लाद सिंह के दूसरे मकान में किराए से रहने वाले रमेश रेड्डी ने प्रह्लाद सिंह की पत्नी चांद कवर को पेंशन खाते में नाम जुड़वाने का झांसा देकर बैंक की पासबुक, चेक बुक समेत अन्य कागजात ले लिए. रमेश अक्सर प्रह्लाद और चांद कवर से मिलने आता रहता था, जिसके चलते दोनों उस पर विश्वास करते थे. इसी कारण चांद कंवर ने बिना कुछ सोचे समझे प्रह्लाद सिंह के पेंशन खाते की पासबुक, चेक बुक और अन्य कागजात उसे दे दिए.

यह भी पढ़ें:मादक पदार्थों की खरीद के लिए खाते में पैसे डलवाने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

बैंक की तमाम जानकारी जुटाने के बाद आरोपी किराएदार रमेश रेड्डी ने प्रह्लाद सिंह के पेंशन खाते से अलग-अलग टुकड़ों में कुल 9 लाख रुपए निकाल लिए. वहीं जब चांद कवर को रुपयों की जरूरत पड़ी और वह बैंक पहुंची तब जाकर उसे ठगी का पता चला. इसके बाद चांद कंवर ने वैशाली नगर थाने में किराएदार रमेश रेड्डी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया. मामला उजागर होने के बाद आरोपी किराएदार फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details