राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निगम में आज भी हजारों अस्थाई सफाई कर्मचारियों को ईएसआई और पीएफ का पैसा नहीं मिल रहाः ज्योति खंडेलवाल - Jaipur News

नगर निगम की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने निगम के अस्थाई कर्मचारियों के ईएसआई और पीएफ के पैसे को लेकर निगम के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. उनका आरोप है कि यह खेल निगम में अभी भी जारी है, जिसका खामियाजा हजारों अस्थाई कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है.

जयपुर नगर निगम न्यूज, aipur Municipal Corporation News
जयपुर नगर निगम

By

Published : Dec 14, 2019, 9:38 PM IST

जयपुर. नगर निगम में वर्षों से ठेके पर काम करने के बाद भी ईएसआई और पीएफ सुविधा नहीं मिलने से निगम के अस्थाई कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री ज्योति खंडेलवाल निगम के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.

अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नहीं मिल रहा ईएसआई और पीएफ का पैसा

निगम के अस्थाई कर्मचारियों के इस मामले को खंडेलवाल ने अपने कार्यकाल में भी उठाया था, जिसके बाद करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया. यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है. कांग्रेस नेत्री का आरोप है कि यह खेल निगम में अभी भी जारी है, जिसका खामियाजा हजारों अस्थाई कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है.

पढ़ें- गहलोत ने किसके लिए कहा- राजा बोला रात है, रानी बोली रात है...ये सुबह-सुबह की बात है

पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने बताया कि निगम में 4 हजार से ज्यादा अस्थाई सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं. निगम की ओर से ईएसआई और पीएफ की सुविधा उन्हें मिल सके इसलिए ठेकेदार को इस बाबत पेमेंट भी किया जाता है. लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कर्मचारियों का ईएसआई और पीएफ जमा ही नहीं होता.

खंडेलवाल ने बताया कि पिछली बार यह मामला जब एसीबी में पहुंचा तो घोटाला उजागर हुआ, जिसके बाद ईएसआई विभाग ने निगम को 11 करोड़ जबकि पीएफ डिपार्टमेंट ने 23 करोड़ रुपए का नोटिस थमाया. उन्होंने कहा कि निगम में यह खेल अभी भी जारी है. कांग्रेस नेत्री ने कहा कि अब कुछ संख्या में कर्मचारियों के ईएसआई और पीएफ की राशि जमा कराई जा रही है, लेकिन आज भी सभी कर्मचारियों को यह लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें-सीएम की सख्ती के बाद कमर्चारी-अधिकारी हरकत में, प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी की गाइडलाइन

बता दें कि नगर निगम में वर्षों से ठेके पर काम करने के बाद भी ईएसआई और पीएफ सुविधा नहीं मिलने से निगम के अस्थाई कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर कर्मचारियों ने कई बार प्रशासन और ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा भी खोला, लेकिन कुछ कर्मचारियों की छुट्टी कर हर बार इस मामले को दबा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details