जयपुर.राजस्थानकॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 (Rajasthan Constable Recruitment Exam 2022) को लेकर जयपुर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जयपुर में अभ्यर्थियों के लिए चार अस्थाई बस स्टैंड बनाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्येक अस्थाई बस स्टैण्डों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें मेडिकल की टीम, पानी और शौचालय की व्यवस्था रहेगी.
जिला कलेक्टर राजन विशाल ने बताया कि पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए चिन्हित किए गए प्रत्येक अस्थाई बस स्टैण्ड पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जयपुर शहर में विद्याधर नगर स्टेडियम, ट्रांसपोर्ट नगर, बदरवास नारायण विहार तिराहा अजमेर रोड और बी-टू बायपास पर अस्थाई बस स्टैण्ड बनाए जाएंगे. प्रत्येक अस्थाई बस स्टैण्ड पर साफ-सफाई और चल शौचालय की व्यवस्था रहेगी. बस स्टैण्ड पर मिनी बसों की व्यवस्था होगी और उनका रूट निर्धारित कर आवागमन की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाएगी.