जयपुर. राजस्थान प्रदेश में मानसून की समय से पूर्व ही आगमन हो चुका है. प्रदेश में 25 जून को मानसून की दस्तक होनी थी, लेकिन मानसून ने 24 जून को ही दस्तक दे दी. समय से 12 दिन पहले ही राजस्थान प्रदेश के हर जिले में मानसून पहुंच गया है. लेकिन मानसून के दस्तक देने के बाद बीते 4 दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है.
बीते 24 घंटे में केवल प्रदेश के कोटा शहर में बारिश दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार कोटा में 24 घंटे के अंतराल में 20.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा किसी भी जगह बारिश नहीं होने से एक बार फिर प्रदेश का तापमान बढ़ने लगा. जयपुरवासी सहित प्रदेशवासियों को गर्मी सताने लगी है. प्रदेश के तापमान में लगातार भी बढ़ोतरी भी हो रही है.
प्रदेश में मंगलवार को सर्वाधिक तापमान चूरू में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार चूरू में सर्वाधिक तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर के तापमान में भी 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जयपुर में मंगलवार को दिन का तापमान बढ़कर 41.8 डिग्री दर्ज किया गया है.