राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मिजाज-ए-मौसम : फतेहपुर में माइनस में पहुंचा तापमान , कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट - शेखावटी का तापमान

शेखावटी के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार रात को शेखावटी के फतेहपुर का तापमान -0.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है.

शेखावटी का तापमान, rajasthan weather,. jaipur news
तापमान में दिखा भारी उतार-चढ़ाव

By

Published : Feb 7, 2020, 8:29 AM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार तक प्रदेश के शेखावाटी इलाके के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. लेकिन एक बार फिर फतेहपुर का तापमान माइनस में पहुंच गया है. मौसम विभाग ने शनिवार तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है.

तापमान में दिखा भारी उतार-चढ़ाव

बुधवार तक शेखावटी का तापमान 4 से 5 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ था. अब एक बार फिर रात में शेखावटी के तापमान में काफी गिरावट हुई और शेखावटी में फतेहपुर का तापमान माइनस में पहुंच गया. गुरुवार रात को शेखावटी के फतेहपुर का तापमान -0.2 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें. मंत्री मेघवाल ने अधिकारियों की ली बैठक, बजट का पैसा खर्च नहीं होने पर अधिकारियों को लगाई लताड़

प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू के तापमान में भी कमी देखने को मिली. माउंट आबू का तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया.

सीकर में भी तापमान 3 डिग्री और चूरू में रात का तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया है.

प्रदेश के कई शहरों का तापमान अब भी 10 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. गुरुवार रात को जयपुर में रात का तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया. डबोक और फलोदी का तापमान भी 10 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक झुंझुनूं, सीकर और पश्चिमी राजस्थान के चूरु में 2 दिन यानि शनिवार तक शीतलहर की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details