जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. गर्मी के तेवर से आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. साथ ही शुक्रवार को प्रदेश के दिन के तापमान में एक डिग्री की उछाल भी देखने को मिली है. बता दें कि जहां गुरुवार को राजधानी में दिन का तापमान 40 डिग्री पर था, तो वहीं शुक्रवार के दिन राजधानी का तापमान 41.5 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में आमजन को गर्मी से काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
वहीं प्रदेश में ज्यादातर शहरों में तापमान 38 से 41 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है. शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है. शुक्रवार को बाड़मेर जिले में दिन का तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी जयपुर में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के करीब आ गया. साथ ही कोटा और चूरु जिले में भी दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें-दानदाताओ खबरदार! अगर सेल्फी और फोटो ली तो होगी कार्रवाई