राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम का हाल: बूंदाबांदी खतम होने के बाद दिन के तापमान में वृद्धि, अगले 24 घंटे मौसम रहेगा शुष्क - मौसम विभाग की चेतावनी

प्रदेश में पिछले कई दिनों से हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी था. उसके बाद तापमान में लगातार कमी आ रही थी. ऐसे में एक बार फिर तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.

temperature raised in rajasthan, jaipur news, weather department

By

Published : Nov 20, 2019, 11:17 AM IST

जयपुर.प्रदेश में पिछले कई दिनों से बेमौसम की बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से तापमान में लगातार कमी देखने को मिली थी. लेकिन सोमवार को बारिश का दौर थम गया और एक बार फिर पिछले 2 दिनों में तापमान में दो से 3 डिग्री का इजाफा देखने को मिला है. प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा.

प्रदेश में बूंदाबांदी के बाद बढ़ा तापमान

राजस्थान प्रदेश में पिछले कई दिनों से हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी था, जिसके बाद तापमान में लगातार कमी आ रही थी. लेकिन सोमवार के दिन यह दौर थम गया था. अब एक बार फिर तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जहां दिन का तापमान औसतन 22 से 24 डिग्री के बीच में ही बना हुआ था.

यह भी पढ़ें- स्कूल में पड़ी-पड़ी सड़ रहीं किताबें, ईटीवी भारत ने दिलायी सुध

वहीं अब तापमान में दो से 3 डिग्री तक का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद यह 27 से 28 डिग्री तक पहुंच गया. प्रदेश के मौसम विभाग की बात की जाए तो आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

बता दें कि सीकर में बीते 5 दिन में 3 से 4 डिग्री तक के तापमान की कमी भी देखने को मिली है. प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री जोधपुर का दर्ज किया गया है. जयपुर में सूर्य देव का प्रकोप भी लगातार बना हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश के 10 से अधिक शहरों का तापमान अभी भी 25 से 30 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है. रात के तापमान की बात की जाए तो सीकर के बाद सबसे कम तापमान चूरू में 10.3 डिग्री दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details