जयपुर.प्रदेश भर के कई इलाकों में मौसम बार-बार अपना रूप बदल रहा है. कभी तेज गर्मी से आमजन परेशान होते हैं तो कभी बारिश भी उसके अंदर अपना तड़का लगा जाती है. शनिवार शाम को मौसम ने करवट बदली और राजधानी जयपुर के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ धूल भरी आंधी का दौर शुरू हो गया था. लेकिन बीते 3 दिन से प्रदेश में गर्मी का कहर दोबारा से देखने को मिल रहा है.
प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई है. सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो कई जिलों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. राज्य में सर्वाधिक तापमान फलोदी में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो मंगलवार को फलोदी के तापमान में करीब 2.5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है. फलोदी का तापमान 40.2 डिग्री पर पहुंच गया है. ऐसे में लोगों को गर्मी के सितम का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें:SPECIAL: मानसून ने बदला अपने आने का वक्त, जुलाई के अंत तक अच्छी बारिश की उम्मीद
इसके साथ ही जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर के तापमान के बात की जाए तो इन सभी शहरों के तापमान में भी मंगलवार को औसतन 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इन सभी जिलों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार चला गया है. राजधानी जयपुर का तापमान बढ़कर 37.9 डिग्री पर पहुंच गया है. इसके साथ ही अजमेर, पिलानी, सीकर, सवाई माधोपुर और बाड़मेर का तापमान भी 39 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.
पढ़ें:प्रदेश में फिर बढ़ी गर्मी, जोधपुर के फलोदी में रहा सर्वाधिक तापमान
प्रदेश में रात का तापमान भी 30 डिग्री के नजदीकी बना हुआ है. सोमवार रात भी 3 शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार सवाई माधोपुर में रात का तापमान 30.3 डिग्री और श्रीगंगानगर का तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया. फलोदी में सबसे अधिक 31.8 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 22 जुलाई और 23 जुलाई को मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. आगामी 2 दिनों में मौसम विभाग ने कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई है. पिछले 24 घंटों में कोटा में 40.4 mm, श्रीगंगानगर में 20.9 mm बारिश दर्ज की गई है.