जयपुर.तापमान में लगातार का उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार को तापमान में तीन से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में 9 फरवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार रात तक प्रदेश के कई शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ था, जबकि कई शहरों का तापमान 10 सेल्सियस डिग्री के पार चला गया है.
रविवार रात को प्रदेश के 2 शहरों का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया था, तो वहीं सोमवार को एक बार फिर तापमान में उछाल देखने को मिली है. जिससे आमजन को गर्मी का एहसास भी अब शुरू हो गया है. एक बार फिर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पास तक पहुंच गया है.
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं जैसलमेर का तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. रात के तापमान में भी लगातार उछाल देखने को मिल रही है. एक बार फिर प्रदेश के 3 शहरों का रात का तापमान 10 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है.