राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम अपडेट : 12 से ज्यादा शहरों का तापमान 20 डिग्री के ऊपर - जयपुर न्यूज

राजस्थान के 12 से ज्यादा शहरों के तापमान में मंगलवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.

rajasthan weather news, राजस्थान मौसम न्यूज, जयपुर न्यूज,  मौसम विभाग राजस्थान
शहरों के तापमान में बढ़ोतरी

By

Published : Jan 22, 2020, 10:50 AM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ ही तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंगलवार को प्रदेश के 12 से ज्यादा शहरों का दिन का तापमान 20 डिग्री के ऊपर पहुंच गया. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा.

शहरों के तापमान में बढ़ोतरी

राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ ही दिन में तेज शीतलहर का दौर भी जारी है. हालांकि, मंगलवार के दिन प्रदेश के कई इलाकों के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी देखने को मिली है.

जहां सोमवार को प्रदेश में हुई हल्की बूंदाबांदी के साथ ही शीतलहर चलने लगी. जिसके कारण तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं एक बार फिर मंगलवार को प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक शहरों का तापमान 20 डिग्री के ऊपर भी पहुंच गया है.

यह भी पढे़ं. Exclusive : जनगणना 2021 का प्रथम चरण इसी वर्ष 1 अप्रैल से, पूछे जाएंगे ये 31 सवाल

प्रदेश में दिन के तापमान की बात की जाए तो सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. आपको बता दें, कि बाड़मेर का तापमान 26.2 डिग्री पर पहुंच गया है. इसी के साथ ही रात के तापमान की बात की जाए तो रात के तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

जहां पहले रात का तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच में बना हुआ था तो वहीं अब अधिकांश प्रदेश का रात का तापमान भी 8 से 10 डिग्री के बीच में दर्ज किया गया. सीकर के तापमान की बात की जाए तो दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है.

यह भी पढे़ं. गांवां री सरकार: दूसरे चरण का मतदान आज, पहले होगी सरपंच के मतों की गणना

जयपुर का तापमान दिन में 23 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं अब राजधानी जयपुर का तापमान दिन में 20 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ ही राजधानी जयपुर का रात का तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया है. बीती रात सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 10.0 डिग्री दर्ज किया गया है. सबसे कम तापमान वनस्थली में 4.7 डिग्री दर्ज किया गया.

4 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 26 जनवरी तक एक दो स्थानों को छोड़कर प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा. वहीं पूर्वी राजस्थान के अलवर, दौसा और भरतपुर में घना कोहरा छाया रहेगा.

मुख्य शहरों का तापमान

  • अजमेर 23.0 डिग्री
  • जयपुर 20.0 डिग्री
  • कोटा 23.5 डिग्री
  • डबोक 25.6 डिग्री
  • बाड़मेर 26.2 डिग्री
  • जैसलमेर 2.8 डिग्री
  • जोधपुर 24.9 डिग्री
  • बीकानेर 22.6 डिग्री
  • चूरू 21.9 डिग्री
  • श्रीगंगानगर 20.1डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details