जयपुर.राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ ही तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंगलवार को प्रदेश के 12 से ज्यादा शहरों का दिन का तापमान 20 डिग्री के ऊपर पहुंच गया. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा.
राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ ही दिन में तेज शीतलहर का दौर भी जारी है. हालांकि, मंगलवार के दिन प्रदेश के कई इलाकों के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी देखने को मिली है.
जहां सोमवार को प्रदेश में हुई हल्की बूंदाबांदी के साथ ही शीतलहर चलने लगी. जिसके कारण तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं एक बार फिर मंगलवार को प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक शहरों का तापमान 20 डिग्री के ऊपर भी पहुंच गया है.
यह भी पढे़ं. Exclusive : जनगणना 2021 का प्रथम चरण इसी वर्ष 1 अप्रैल से, पूछे जाएंगे ये 31 सवाल
प्रदेश में दिन के तापमान की बात की जाए तो सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. आपको बता दें, कि बाड़मेर का तापमान 26.2 डिग्री पर पहुंच गया है. इसी के साथ ही रात के तापमान की बात की जाए तो रात के तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.