जयपुर.राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है. प्री-मानसून के दस्तक देने की वजह से बीते 24 घंटे में राजस्थान के 12 जिलों में बारिश भी हुई है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश जयपुर में 13 मिलीमीटर दर्ज की गई है. बारिश की वजह से आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है. इसके उलट राजधानी जयपुर में मंगलवार को तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई और आमजन को उमस का सामना भी करना पड़ा और प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बूंदी में 44 डिग्री दर्ज किया गया.
पढ़ें:मानसून से पहले हांफते विद्युत तंत्र में सुधार, डिस्कॉम के लिए बड़ी चुनौती
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की वजह से तापमान में आंशिक गिरावट को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. एक दर्जन से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 16 जून को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में हरा अलर्ट जारी है, तो वही 15 से 19 जून तक पश्चिमी राजस्थान के लिए येलो एलर्ट जारी किया गया है.
ऐसे में इन जिलों में धूल भरी आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो, प्रदेश में 25 जून से मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाएगा. मानसून के सक्रिय होने के साथ ही विभाग का अनुमान है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार राजस्थान में अधिक बारिश दर्ज की जा सकती है.