राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तल्ख हुए मौसम के तेवर, प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय...फलौदी में सर्वाधिक 40 डिग्री पहुंचा तापमान - Temperature in Faludi exceeds 40 degrees

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा है. गर्म हवाओं से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने और उसके प्रभाव से उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है.

जयपुर से मौसम की खबर, फलौदी में तापमान सर्वाधिक 40 डिग्री के पार, Temperature in Faludi exceeds 40 degrees,  Summer conditions in jaipur
प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी गर्मी

By

Published : Apr 6, 2021, 4:17 PM IST

जयपुर. प्रदेश भर में मौसम के तेवर तल्ख होते जा रहे है. दोपहर में चलने वाली गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. इसके साथ ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिन में घरों से निकलने वालों का भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक तक भी पहुंच गया है. राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिन का तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया है.

प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी गर्मी

पढ़ें:बाड़मेर: रेगिस्तान में पारा पहुंचा 42 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार आज राजधानी जयपुर के दिन के तापमान में करीब 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. बीती रात राजधानी जयपुर में तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. रात को जयपुर के तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो आज सर्वाधिक तापमान फलौदी में दर्ज किया गया है. जोधपुर के फलौदी में दिन का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री को क्रॉस कर चुका है. बीती रात भी किसी भी शहर में रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे दर्ज नहीं किया गया. सोमवार रात सर्वाधिक तापमान जयपुर में ही दर्ज किया गया.

इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने और उसके प्रभाव से उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके असर से आज रात्रि के समय पश्चिम राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु जिले में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ और हल्की बारिश होने की संभावना है. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम का असर आगामी 24 घंटे तक रहेगा. वहीं उसके बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में दो से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details