जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम के तेवर फिर नरम पड़ गए हैं. प्रदेश में मानसून की धीमी गति से भी बारिश कम देखी जा रही है. हालांकि तेज गर्मी होते ही मौसम अचानक बदल जाता है. प्रदेश में मानसून आने के बाद भी लोगों को गर्मी के कहर का सामना करना पड़ रहा है. उमस बढ़ने से भी लोग परेशान हो रहे हैं.
हालांकि आज राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदला और कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. इससे राजधानी जयपुर वासियों को गर्मी से राहत भी मिली है. राजधानी जयपुर में सुबह से ही आसमान में काले बादलों की आवाजाही जारी रही और तेज हवाओं का दौर भी देखने को मिला. इसके बाद दोपहर में कई इलाकों में रिमझिम की बारिश भी दर्ज की गई. तापमान में भी आंशिक गिरावट दर्ज की गई है.
जयपुर में बारिश से गिरा तापमान पढ़ें:Weather News: बस्सी में हल्की बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, किसानों के चेहरे खिले
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में 18 जून को ही मानसून सक्रिय हो गया था. मानसून सक्रिय होने के 24 घंटे में ही प्रदेश के 30 फीसदी हिस्से में मानसून का असर देखने को मिल रहा है. लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी मानसून धीमा रहा और मानसून एक ही जगह पर रुका रहा. लेकिन मौसम विभाग की ओऱ से 2 दिन पूर्व ही प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में मानसून के अनुकूल परिस्थितियों को लेकर और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश को लेकर भी चेतावनी जारी की गई थी.
इसके बाद आज राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदला. कई इलाकों में रिमझिम बारिश देखने को मिली. हालांकि बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट देखी गई, लेकिन उमस से आमजन का हाल बेहाल हो गया है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि 12 जुलाई को उदयपुर की जिले में भारी बारिश भी हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में भी मानसून की संभावना नजर आ रही है. साथी 11 से 15 जुलाई के बीच ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.