राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में सर्दी का सितम जारी...तापमान में लगातार गिरावट दर्ज - राजस्थान मौसम विभाग

प्रदेश में बीते एक सप्ताह से शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर के चलते रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात करीब आधा दर्जन जिलों का पारा 5 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है.

temperature fall down in rajasthan
लगातार तापमान में गिरावट दर्ज

By

Published : Dec 18, 2020, 9:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बीते एक सप्ताह से शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर के चलते रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात करीब आधा दर्जन जिलों का पारा 5 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पारा 8 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है. प्रदेश के माउंट आबू में तापमान की बात की जाए तो माउंट आबू में सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो माउंट आबू में तापमान -3 डिग्री दर्ज किया गया है.

लगातार तापमान में गिरावट दर्ज

बहरहाल मौसम विभाग के अनुसार आगामी 21 दिसंबर तक प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 5 जिलों में प्रदेश के कई जिलों में पारा 1 से 2 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

फ्कैट फाइल...

  • प्रदेश में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज
  • करीब एक दर्जन जिलों में 2 डिग्री गिरा रात का तापमान
  • अजमेर में 6.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.1 डिग्री और वनस्थली में 2.7 डिग्री तापमान दर्ज
  • जयपुर में 6.2 डिग्री, पिलानी में 1.5 डिग्री, सीकर में एक डिग्री, जैसलमेर में 5.7 डिग्री, जोधपुर में 5.7 डिग्री, माउंट आबू में -3 डिग्री, बीकानेर में 4.3 डिग्री, चूरू -0.3 डिग्री और श्रीगंगानगर में 5.2 डिग्री तापमान दर्ज

यह भी पढ़ें-किसान सर्वोपरि...मोदी सरकार कृषि कानून वापस लेगी तो इसमें उसका बड़प्पन दिखेगा : गहलोत

बीते दिन शीतलहर का असर करीब एक दर्जन जिलों में देखने को मिला है. सुबह प्रदेश के एक दर्जन जिलों में घने कोहरे का असर देखने को मिला. बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनू सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह-सुबह घने कोहरे की चादर देखने को मिली है. बहरहाल मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश भर में शीतलहर और घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. साथ ही कई जिलों के रात के तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details