जयपुर/अलवर. दिसंबर के आखिर में बारिश की बूंदों ने प्रदेश में ठिठुरन को और बढ़ा दिया है. कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी है. जयपुर शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं अलवर के बहरोड़ में तीन घंटे से रुक-रुक कर बारिश (rain in behrod ) का दौर जारी है.
बता दें कि मौसम विभाग ने 26 से 28 दिसंबर तक राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक आज राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. दिनभर आसमान में धुंध और बादल छाए रहे. शाम होते-होते कई इलाकों में बूंदा-बांदी ने ठिठुरन को बढ़ा दिया.
मौसम विभान ने 26 से 28 दिसंबर के बीच जयपुर के अलावा दौसा, अलवर (rain in alwar), सीकर, नागौर, झुंझुनू समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश के बाद राजस्थान में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.