राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Update: बीते 10 दिन में तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट, 12 से अधिक शहरों का तापमान 10 डिग्री के नीचे - weather report

प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बीते 10 दिन में तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली. जहां नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में रात का तापमान 15 डिग्री के आसपास बना हुआ था, तो अब तापमान 10 डिग्री के नीचे तक आ गया है.

मौसम की खबर, weather report
पिछले 10 दिन में तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट

By

Published : Dec 9, 2019, 10:26 AM IST

जयपुर.राजस्थान में सर्दी ने अपना कहर बरपाना अब शुरू कर दिया है. ऐसे में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. जहां शनिवार रात को सीकर का तापमान 1.5 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं रविवार रात को सीकर के तापमान में उछाल देखने को मिली और तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया.

पिछले 10 दिन में तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट...

प्रदेश के मुख्य शहरों के दिन के तापमान की बात की जाए तो दिन का तापमान औसतन अब 22 से 24 डिग्री के बीच में पहुंच चुका है. वहीं रात का तापमान 1 दर्जन से अधिक शहरों का गिरकर 10 डिग्री के नीचे आ गया है. इसके साथ ही जयपुर के रात के तापमान की बात की जाए तो जयपुर का रात का तापमान रविवार रात को 9 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः राजस्थान के कई जिलों में मौसम में हुए बदलाव के बाद सर्दी ने दिखाए अपने तेवर

इसके साथ ही प्रदेश का न्यूनतम तापमान सीकर में 5 डिग्री दर्ज किया गया है. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आगमी 24 घंटे के लिए प्रदेश के 1-2 स्थानों पर बादल छाए रहने और तेज कोहरा पड़ने की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है. बीते 10 दिन के तापमान की बात की जाए तो बीते 10 दिन में तापमान में कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह मे रात का तापमान 15 डिग्री के आसपास बना हुआ था. लेकिन दिसंबर के महीने की शुरूआत होते ही तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली और तापमान 10 डिग्री के नीचे तक आ गया.

पढ़ेंः राजस्थान में सीजन की सबसे सर्द रात फतेहपुर में, तापमान पहुंचा @1.5 डिग्री

प्रदेश के मुख्य शहरों का रात का तापमान (डिग्री में)

  • अजमेर 9.7
  • जयपुर 9.1
  • कोटा 9.9
  • डबोक 8.4
  • जैसलमेर 9.2
  • बीकानेर 8.0
  • चूरू 7.0
  • श्रीगंगानगर 6.2

ABOUT THE AUTHOR

...view details