राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाल-ए-मौसम: शीतलहर का प्रकोप जारी, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव

प्रदेश में शीतलहर का कहर लगातार बना हुआ है. तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में शुक्रवार रात का तापमान पांच डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, राजस्थान में हिमालय की तरफ से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव जारी है. ऐसे में प्रदेश कुछ और भागों में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है.

weather news  today weather  जयपुर लेटेस्ट न्यूज  राजस्थान का मौसम  जयपुर का मौसम  राजस्थान में सर्दी
राजस्थान का मौसम...

By

Published : Jan 30, 2021, 1:24 PM IST

जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है और शीतलहर का कहर भी लगातार बना हुआ है. प्रदेश में तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में शुक्रवार रात का तापमान पांच डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है. साथ ही किसी भी शहर में रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया.

निदेशक राधेश्याम शर्मा का बयान...

शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान माउंटआबू में माइनस 2.2 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही सीकर के फतेहपुर में भी तापमान में कमी देखने को मिली है. फतेहपुर में तापमान बीती रात माइनस 1.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं एक सप्ताह से शीतलहर का कहर भी देखने को मिल रहा है. साथ ही मौसम विभाग का मानना है, कि आगामी 24 घंटे के अंतर्गत प्रदेश के तापमान में और कमी भी देखने को मिलेगी.

कहां और कितना रहा तापमान...

  • जयपुर में 6.4 डिग्री
  • भीलवाड़ा में 1.4 डिग्री
  • सीकर में 0.5 डिग्री
  • चूरू में 2. 4 डिग्री
  • श्रीगंगानगर में 4.7 डिग्री
  • भरतपुर में 5 डिग्री
  • धौलपुर में 5.6 डिग्री
  • चित्तौड़गढ़ में 2. 9 डिग्री

यह भी पढ़ें:पाली में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, न्यूनतम पारा 4.8 डिग्री दर्ज

वहीं मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में हिमालय की तरफ से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव जारी है, जिसके कारण प्रदेश के कुछ भागों में शीतलहर का कहर भी देखने को मिल रहा है. आगामी तीन से चार दिनों तक शीतलहर का कहर भी रहेगा. वहीं 1 फरवरी के आसपास तेज चल रही शीतलहर के कहर से राहत भी मिल सकती है. एक सप्ताह के बाद प्रदेश के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होगी और आमजन को सर्दी से राहत भी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details