जयपुर. ई-मित्र के माध्यम से अब चिकित्सकों का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिल सकेगा. डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन के माध्यम से टेलीमेडिसिन सर्विस के तहत लोगों को यह सुविधा उपलब्ध (doctor Online appointment facility) कराई जाएगी. अपॉइंटमेंट के लिए एक लिस्ट तैयार की गई है जिसमें तकरीबन 5000 चिकित्सकों (5000 doctors in Emitra appointment list) के नाम शामिल हैं. इसमें जयपुर के टॉप डॉक्टर्स भी शामिल हैं. इसके तहत अपॉइंटमेंट लेने वाले मरीज या संबंधित परिजन को फोन के माध्यम से डॉक्टर से मिलने का समय और जगह बताई जाएगी.
ई-मित्र परियोजना अधिकारी उमेश जोशी का कहना है कि आमतौर पर शहर के बाहर से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को कई बार चिकित्सकों का अपॉइंटमेंट नहीं मिल पाता था. लंबी वेटिंग होने के चलते मरीजों को बिना इलाज ही घर लौटना पड़ता था. ऐसे में सरकार ने हाल ही में टेलीमेडिसिन सर्विस की शुरुआत की है. फिलहाल इसके अंतर्गत टेलीफोन के माध्यम से ही मरीजों को परामर्श दिया जा रहा है लेकिन जल्द ही इससे मरीज परामर्श के लिए अपॉइंटमेंट भी ले सकेंगे.
अब ई-मित्र के जरिए मिलेगा चिकित्सकों का अपॉइंटमेंट पढ़ें.World TB Day: टीबी मरीजों को 'बीडाक्विलीन' देगी दर्द रहित इलाज, इंजेक्शन की पीड़ा से मिलेगी मुक्ति
मरीज या उसके परिजन ईमित्र के माध्यम से चिकित्सक का अपॉइंटमेंट ले सकेंगे. ई मित्र के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया प्रदेश के सभी जिलों में उपलब्ध होगी. इस सर्विस के जरिए मरीज का हेल्थ रिकॉर्ड भी तैयार किया जाएगा. इसमें मरीज की बीमारियों के बारे में पूरी जानकारी का एक डेटा तैयार किया जाएगा. इसमें वह भविष्य में कहीं भी किसी भी डॉक्टर को दिखाने अगर जाता है और उसके पास पुरानी बीमारी से संबंधित केस फाइल नहीं है तो वह ऑनलाइन इस हेल्थ रिकॉर्ड के जरिए देख सकेगा.
5000 डॉक्टर सूची में शामिल
इस सूची में प्रदेश भर के तकरीबन 5000 चिकित्सकों (5000 doctors in Emitra appointment list) को शामिल किया गया है और जयपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर समेत सभी बड़े शहरों के सरकारी और प्राइवेट चिकित्सक भी शामिल है. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजनेस टू सिटीजन के तहत ई-मित्रों पर 200 नR सर्विसेज शुरू करने की घोषणा की थी जिसमें ई-मित्र के माध्यम से चिकित्सकों से अपॉइंटमेंट लेना भी शामिल है.
पढ़ें.JK लोन अस्पताल में तैयार हो रहा नया इमरजेंसी वार्ड, हर बेड पर मिलेगी वेंटिलेटर की सुविधा
इस सर्विस का सबसे ज्यादा फायदा दूर-दराज के ग्रामीण और छोटे कस्बे के लोगों को मिलेगा, जो शहरों में इलाज के लिए आते है. इस सर्विस के जरिए अपॉइंटमेंट लेने वाले लोगों को 250 रुपए फीस देनी होगी. ये फीस सभी डॉक्टर्स के लिए समान रखी गई है. इसमें डॉक्टर की फीस के अलावा ई-मित्र संचालक का शुल्क और सर्विस प्रोवाइडर का शुल्क भी सम्मिलित है. वहीं इस सर्विस के जरिए मरीज चाहे तो ऑनलाइन भी डॉक्टर को दिखा सकता है और अपनी जांच रिपोर्ट दिखाकर दवाइयां भी लिखवा सकता है.