जयपुर.राजधानी के संजय सर्किल थाना इलाके में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ (Teenager raped in Jaipur ) मौलाना की ओर से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मौलाना ने वारदात के बारे में किसी को कुछ बताने पर जादू टोना करके (Accused Maulana threatened witchcraft) तबाह करने की धमकी भी दी है. इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस में मौलाना इरशाद के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
प्रकरण की जांच कर रहे थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि वर्ष 2019 में पीड़िता आरोपी के संपर्क में आई. इस दौरान आरोपी पीड़िता को घुमाने ले जाने का झांसा देकर हाजी कॉलोनी चांदपोल स्थित अपने मामा के मकान पर ले गया और डरा धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जादू टोना करके तबाह करने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी लगातार पीड़िता का देह शोषण करता रहा और पीड़िता के विरोध करने पर जादू टोना करने की धमकी देता रहा. आरोपी से मिली धमकी के चलते पीड़िता ने वारदात के बारे में किसी को भी कुछ नहीं बताया और आरोपी के जुल्मों का शिकार होती रही.
पढ़ेंः Minor raped Twice In Dholpur: नाबालिग से एक ही रात में दो बार दुष्कर्म, पहले ब्लैकमेलर फिर ट्रक चालक ने बनाया शिकार
आरोपी की दरिंदगी से परेशान होकर पीड़िता ने हिम्मत कर बुधवार को अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ संजय सर्किल थाने पहुंच मौलाना इरशाद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.
मौलाना ने दिया परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का झांसाःथानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि वर्ष 2019 में पीड़िता चांदपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर पर गई थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात झोटवाड़ा निवासी मौलाना इरशाद से हुई. जहां पर मौलाना ने पीड़िता को अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया और जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो मौलाना ने पीड़िता को अपने झांसे में लेने के लिए जादू टोने से एग्जाम में अच्छे नंबर दिलवाने की बात कही. इसके बाद पीड़िता की फोन पर मौलाना से बातचीत होने लगी और जब कुछ दिनों बाद पीड़िता झोटवाड़ा में अपने एक रिश्तेदार के घर पर गई तो मौलाना वहां भी पहुंच गया. इसके बाद मौलाना ने पीड़िता को घुमाने ले जाने का झांसा देकर अपने मामा के घर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.