राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मांग में सिंदूर देख हैरान रह गई पुलिस, सात महीने बाद धौलपुर में मिली - jaipur news

जबलपुर से सात महीने पहले गायब हुई 14 साल की किशोरी को पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर से बरामद किया है. किशोरी को उसके जीजा ने ही एक लाख रुपए में बेच दिया था.

marriage of minor  Jabalpur police action  accused arrested from Rajasthan  Missing teenager found  नाबालिग की शादी  जबलपुर पुलिस की कार्रवाई  राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार  लापता किशोरी मिली  Jabalpur minor missing  किशोरी राजस्थान से बरामद
सात महीने बाद धौलपुर में मिली

By

Published : Jan 15, 2021, 7:56 AM IST

जबलपुर/जयपुर.माढ़ोताल क्षेत्र से सात महीने पहले गायब हुई 14 साल की किशोरी राजस्थान में मिली है. एक महिला ने बीते महीने माढ़ोताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके दामाद ने उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर बेच दिया.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि किशोरी को राजस्थान में बेचा गया है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित कर राजस्थान भेजा गया. जहां 14 साल की किशोरी की मांग में सिंदूर देख पुलिस भी हैरान रह गई और किशोरी से शादी रचाने और बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:अलवर: रकम दोगुनी करने का झांसा देकर फ्रॉड करने वाली कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

पीड़िता की बहन अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि दस्सू नुनिया फरार था, जिसकी तलाश की जा रही थी. आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि 8 मार्च 2020 को वह अपनी साली को बाजार में कपड़े खरीदने लेकर गया था. जहां से मीना नुनिया मिली और दोनों नाबालिग को कपड़ा खरीदने को कहकर सीधे ममौधन थाना बसेड़ी जिला धौलपुर राजस्थान लेकर गए. जहां विनोद परमार को एक लाख रुपए में उसे बेच दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details