जयपुर.जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का तीन कल्याणक बुधवार को मनाया गया. इस मौके पर मंदिरों, घरों में जैन धर्मावलंबियों ने मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू भगवान को चढ़ाया. मंदिरों में आयोजित सभी कार्यक्रमों को भक्तों ने ऑनलाइन लाभ लिया.
इस मौके पर समाज के विनोद जैन ने बताया कि भगवान शांतिनाथ के तीन कल्याणक, इनमें जन्म कल्याणक, तप कल्याणक व मोक्ष कल्याणक के मौके पर नित्याभिषेक के बाद कोरोना निवारण और विश्व में सुख शांति और समृद्धि के लिए शांतिधारा की गई. इसके बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया. लोगों ने घरों से ही पूजा-अर्चना की. दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ जी की खोह में कमल वैद के नेतृत्व में मोक्ष कल्याणक के मौके पर लाडू चढाया गया.