जयपुर. हरियाली तीज का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण तीज पर्व पर मनाए जाने वाले सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. इस बार रियासत काल से सिटी पैलेस से निकलने वाली तीज माता की दो दिवसीय शाही सवारी भी कोरोना को देखते हुए नहीं निकाली गई. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी की गई सरकारी गाइडलाइन की पालना के चलते शाही सवारी को रद्द किया गया.
हर साल श्रावण तीज पर जनानी ड्योढ़ी से पारंपरिक तीज की शाही सवारी निकाली जाती है. हरियाली तीज शाम को पूरे लवाजमे के साथ निकलने वाली शाही सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ होते हुए तालकटोरा पहुंचती है. इसके अगले दिन बूढ़ी तीज की सवारी निकाली जाती है. लेकिन कोरोना ने तीज महोत्सव को भी अपनी चपेट में ले लिया. जहाँ पहले हजारों लोग शाही सवारी के दर्शन के लिए उमड़ते थे लेकिन इस बार सिर्फ सिटी पैलेस में ही पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के मौजूदगी में माता गौरी की पूजा की गई.