जयपुर. राजधानी में तीज माता की सवारी 31 जुलाई और 1 अगस्त को निकाली जाएगी. यह सवारी जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ और गणगौरी बाजार होते हुए पालका बाग तक जाएगी. भोग कार्यक्रम के बाद सवारी वहां से रवाना होकर रावला पहुंचेगी. जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने तीज समारोह पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं के निर्देश (district collector prakash rajpurohit gave instructions) दिए हैं.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पुलिस उपायुक्त (उत्तर/यातायात/मुख्यालय) को सुरक्षा, कानून व्यवस्था और यातायात से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं, नगर निगम को यात्रा के मार्ग पर सम्पूर्ण सफाई, रोशनी, सड़क पर हो रहे गड्ढ़ों की मरम्मत, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी को भी अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाए करने के निर्देश जारी किए गए (district collector prakash rajpurohit gave instructions) है.
पढ़ें. Child marriage in Rajasthan :आखा तीज पर प्रदेश में होते हैं सर्वाधिक बाल विवाह, तीन साल में 1216 मामले सामने आए
उद्यान अधीक्षक की ओर से रामनिवास बाग में लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. वहां लगे फव्वारों का संचालन भी कराया जाएगा. पर्यटन विभाग को विदेशी पर्यटक सहित अन्य गणमान्य नागरिकों के बैठने और गाईडेंस की व्यवस्था करने को कहा गया है. इतना ही नहीं सिटी पैलेस के प्रशासक द्वारा सवारी में ऊंट, हाथी, बैण्ड, घोड़े, बग्गी और महाडोला आदि की व्यवस्थाएं नगर निगम एवं पर्यटन विभाग के साथ समन्वय रखते हुए की (teej yatra in jaipur) जाएगी.
मोबाइल पर फैलने वाली अफवाहों पर न दें ध्यान: मोहर्रम की तैयारियों और कानून व्यवस्था के संबंध में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक ली. राजपुरोहित ने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारे और समन्वय से मनाए. सभी लोग आपसी सहयोग की भावना से त्यौहार मनाएं और आपस में मनमुटाव न रखें. उन्होंने कहा कि कोई घटना होती है तो उसकी सूचना पहले शांति समिति को दें, ताकि वह उस पर अमल कर सकें. ऐसे में मोबाइल पर आने वाली अफवाहों पर ध्यान न दे और यदि कोई अफवाहें फैला कर माहौल खराब कर रहा है तो इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दें
लाइसेंस के मुताबिक ही हो ताजियों की ऊंचाई: पुलिस उपायुक्त उत्तर देशमुख परेश अनिल ने डीजे लाउडस्पीकर को भी नहीं चलाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ताजियों की ऊंचाई लाइसेंस के मुताबिक ही निर्धारित करें और यदि इसका कोई उल्लघंन करेगा तो उस पर आवश्यक कार्रवाई होगी. उन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम को बिजली के झूलते तारों को सही करने सहित पेड़ों की छटनी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल की समुचित व्यवस्था, सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क की मरम्मत , नगर निगम को साफ सफाई, करवाने के भी निर्देश दिए हैं. चिकित्सा विभाग को छोटी एवं बड़ी चौपड़ जोरावर सिंह गेट पर एक-एक एम्बुलेंस मय स्टाफ मेडिकल किट और प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे और अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिए हैं.