जयपुर.वन क्षेत्रों में अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ज्यादातर गर्मी के मौसम में वन क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं होती है. वहीं वनों में आग बुझाते समय दूसरों के साथ खुद को भी आग से बचाना आवश्यक है. ऐसे में वनों में आग बुझाने के लिए रेंजर्स को फायर कंट्रोल की तकनीकी जानकारी दी गई.
बता दें कि राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड वाइल्डलाइफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की ओर से फारेस्ट फायर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान रेंजर्स और स्टाफ को बनो में लगने वाली आग को बुझाते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देते हुए नुकसान कम से कम रखने के उपाय बताए गए. इसके साथ ही आग बुझाते समय दूसरों के साथ खुद का बचाव किस तरह किया जाए इसकी भी तकनीकी जानकारी दी गई.
इंस्टीट्यूट के ट्रेनिंग कोर्स डायरेक्टर नरेश चंद शर्मा के मुताबिक प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने ट्रेनिंग सत्र का उद्घाटन किया. ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग विशेषज्ञ अधिकारियों ने रेंजर्स और स्टाफ को वनों में लगने वाली आग को बुझाने संबंधित तकनीकी जानकारी दी. वहीं ट्रेनिंग के दौरान रेंजर्स को बताया गया कि किस तरह से आग को बुझाते समय उन्हें खुद के साथ-साथ अपने साथियों और ग्रामीणों को भी बचाना चाहिए.