राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री सुभाष गर्ग ने किया महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का औचक निरीक्षण...हॉस्टल में फैली गंदगी को लेकर कॉलेज प्रशासन को लगाई फटकार - Jaipur News

राजधानी के गांधीनगर स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने औचक निरीक्षण किया. वहीं, निरीक्षण के दौरान मंत्री ने छात्राओं से संवाद कर कॉलेज में पढ़ाई और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी फीडबैक लिया.

मंत्री सुभाष गर्ग औचक निरीक्षण, Minister Subhash Garg surprise inspection

By

Published : Oct 10, 2019, 7:49 PM IST

जयपुर. राजधानी के गांधीनगर स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने गुरुवार को अचानक कॉलेज परिसर का औचक निरीक्षण किया. बता दें कि उन्होंने कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल, अतिथि गृह, वार्डन क्वार्टर, कॉन्फ्रेंस रूम और खेल मैदान का निरीक्षण किया. वहीं, मंत्री ने हॉस्टल के बाथरूम में फैली गंदगी और कॉलेज में रखी बिना उपयोग की वस्तुओं को लेकर कॉलेज प्रशासन को फटकार भी लगाई.

सुभाष गर्ग ने किया महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का औचक निरीक्षण

बता दें कि निरीक्षण के दौरान मंत्री ने छात्राओं से संवाद कर कॉलेज में पढ़ाई और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी फीडबैक लिया. मंत्री ने कॉलेज प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि महाविद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई रखें, कबाड़ का जल्दी निस्तारण किया जाए. साथ ही उन्होंने छात्राओं के लिए बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो सहित विभिन्न खेल सुविधाएं विकसित करने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें- भरतपुर में जलवा बिखेरेंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, 13 अक्टूबर को बैक-टू-बैक दो शो

वहीं, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय और महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर के बीच भूमि सीमांकन का कार्य दोनों कॉलेजों के प्रशासन की संयुक्त बैठक कर शीघ्र पूरा करवाया जाएगा. उन्होंने महाविद्यालय के प्रदेश इंचार्ज और वरिष्ठ व्याख्याता महेश शर्मा को निर्देश दिए कि कॉलेज परिसर में बेतरतीब बिखरे कबाड़ का शीघ्र निस्तारण किया जाए और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टॉफ समय पर कॉलेज में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें.

मंत्री गर्ग ने परिसर में ऑडिटोरियम और कैफेटेरिया बनाने की छात्राओं की मांग पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए इसकी संभावना पर विचार करने के महाविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए. वहीं, इस दौरान शिक्षकों ने भी अपनी समस्या मंत्री गर्ग के सामने रखी. शिक्षकों की वेतन, 7वें वेतन, टेक्नीशियन की पद्दोन्ति सहित कई मांगे थी. इस पर मंत्री ने कहा कि समस्याओं का हल किया जाएगा. वहीं, स्टूडेंटस ने मंत्री के सामने कॉलेज का समय बदलने की भी बात रखी जिसपर मंत्री ने टेक्निकल एजुकेशन के निदेशक को निर्देश दिए है कि कॉलेज का समय 8 से 3 किया जाए या फिर 9 से 5 किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details