जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े डेडीकेटेड कोविड-19 आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Jaipur) में ऑक्सीजन प्रेशर में गड़बड़ी के चलते वेंटिलेटर पर भर्ती 3 मरीजों के दम तोड़ने का मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में उस समय 30 मरीज वेंटिलेटर्स पर भर्ती थे. यहा संचालित प्लांट से ऑक्सीजन टैंकर भरने के दौरान सप्लाई में गड़बड़ी हो गई, जिससे 3 गंभीर कोरोना मरीजों की जान चली गई.
टैंकर भरते समय ऑक्सीजन प्रेशर गड़बड़ होना बताया जा रहा है कारण ईटीवी भारत ने अस्पताल अधीक्षक से इस मसले पर बातचीत की तो उन्होंने इस तरह की किसी भी मौत से स्पष्ट इनकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर एक टेक्निकल कमेटी गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही सामने होगी.
पढ़ें: दूर होगी 'प्राणवायु' की किल्लत : राजस्थान में 59 जगहों पर 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी
ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन प्रेशर की कमी के चलते किसी तरह की कोई मौत नहीं हुई है. सुचारू रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. जिन मरीजों की मौत की बात कही जा रही है वह काफी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने कहा अभी तक किसी भी परिजन ने उन्हें लिखित शिकायत नहीं दी है, इसके बावजूद एक टेक्निकल कमेटी अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाई गई है, जो जल्द ही पूरे मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
बताया जा रहा है कि अस्पताल के आरा-तारी वार्ड में ऑक्सीजन की कमी के चलते 3 मरीजों की मौत हो गई थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से इस तरह के सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया है और कुछ ही देर में अस्पताल प्रशासन पूरे मामले की जानकारी भी मीडिया के समक्ष रखेगा.