राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तकनीकी सहायक तृतीय भर्ती परीक्षा 20 से 26 मई तक, 10 जिलों में 46 परीक्षा केन्द्रों पर होगी प्रथम चरण की परीक्षा... - Technical Assistant III exams from 20th May

जयपुर, अजमेर और जोधपुर विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक तृतीय भर्ती परीक्षा 20 से 26 मई तक आयोजित की (Technical assistant III exams from 20th May) जाएगी. इसके लिए 10 जिलों में कुल 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 1512 पदों पर भर्ती के लिए प्रथम चरण की परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. जयपुर में अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र पहुंचने में सहायता के लिए हैल्प डेस्क भी स्थापित की गई है.

Technical assistant III exams from 20th May
तकनीकी सहायक तृतीय भर्ती परीक्षा 20 से 26 मई तक, 10 जिलों में 46 परीक्षा केन्द्रों पर होगी प्रथम चरण की परीक्षा...

By

Published : May 17, 2022, 9:49 PM IST

जयपुर.जयपुर, अजमेर और जोधपुर विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक-तृतीय के 1512 पदों पर भर्ती के लिए प्रथम चरण की परीक्षा 20 से 26 मई तक (Technical assistant III exams from 20th May) होगी. यह परीक्षा प्रदेश के 10 जिलों में बनाए गए 46 परीक्षा केंद्रों में होगी.

परीक्षा दो पारियों में सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित होगी. सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र जारी किए जा चुके हैं और प्रवेश-पत्र के साथ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी संलग्न किए गए हैं. विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि परीक्षा के लिए जयपुर, अलवर, कोटा, अजमेर, सीकर, उदयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर और बीकानेर में कुल 46 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. साथ ही जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में सहायता के लिए मुख्य रेल्वे स्टेशन, गांधीनगर रेलवे स्टेशन, सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड, नारायण सिंह सर्किल, अजमेर रोड 200 फीट बायपास चैराहा, चौमूं पुलिया और सीतापुरा में सहायता केन्द्र/हैल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं.

पढ़ें:डिस्कॉम में तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन पत्र आमंत्रित

सावंत ने बताया कि इन सहायता केन्द्र/हैल्प डेस्क पर निगम के कर्मचारी 19 से 26 मई, 2022 तक तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि विद्युत भवन में मुख्य कार्मिक अधिकारी के नियंत्रणाधीन एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. सावंत ने बताया कि यदि कोई भी अन्य व्यक्ति किसी परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए या परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाया जाएगा तो उनके खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत कार्रवाई की जावेगी. परीक्षार्थी परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए निगम की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details