जयपुर. हाल ही में राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन के ऑडिट की बात कही गई थी. जिसके बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश के बाद वैक्सीन के ऑडिट को लेकर खंड, जिला और राज्य स्तर पर टीमों का गठन किया गया है. यह टीम अपने-अपने क्षेत्रों में रेंडम सैंपल सर्वे (Random Sample Survey) करेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान में वैक्सीनेशन कार्यक्रम निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जा रहा है.
पढे़ं: दीपावली तक 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त मिलेगा राशन: पीएम मोदी
अखिल अरोड़ा ने कहा कि वैक्सीनेशन में अधिक से अधिक वैक्सीन का उपयोग हो सके, इसके लिए राज्य, जिला और खंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है. जिले में निरीक्षण के लिए खंड स्तरीय दलों का गठन किया जाएगा. जिसमें जिला स्तरीय एक दल में जिला कलेक्टर और CMHO होंगे. जबकि दूसरे दल में जिला परिषद के एसीईओ (ACEO) और RCHO शामिल होंगे. वही खंड स्तरीय दल में एसडीएम (SDM) और खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शामिल किया गया है.
जिला स्तरीय प्रथम दल जिला वैक्सीन भंडार कोविड वैक्सीन के 10% कोल्ड पॉइंट्स के निजी सत्र स्थलों का निरीक्षण करेगा. जबकि दूसरा दल 20% कोल्ड पॉइंट्स व निजी सत्र स्थलों का निरीक्षण करेगा. इसके अलावा खंड स्तरीय दल अपने-अपने खंड में शत-प्रतिशत कोल्ड चेन पॉइंट व सत्र स्थलों का निरीक्षण करेंगे. प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि जिला में खंड स्तरीय टीम के गठन के पहले 7 दिन के अंदर निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय में भेजनी होगी. उसके बाद प्रत्येक 15 दिन के अंदर यह रिपोर्ट सबमिट की जाएगी.