जयपुर.प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच भले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गायब रही हों और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की नई टीम पर राजे की छाप नहीं नजर आई हो, लेकिन अब उनके समर्थक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सक्रिय नजर आने लगे हैं. यही कारण है कि फेसबुक पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिहाज से 'टीम वसुंधरा राजे' के पेज बन रहे हैं.
कई जिलों में बनी 'टीम वसुंधरा राजे'...
फेसबुक पर सर्च करने पर इन दिनों कई जिलों में टीम वसुंधरा राजे के फेसबुक पेज बने हुए हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भी जुड़े हैं. फेसबुक पर एक पेज 'टीम वसुंधरा राजे' राजस्थान का बना है. वहीं झालावाड़, धौलपुर, अलवर, जयपुर, खेतड़ी सहित कई अन्य जिलों के भी फेसबुक पर टीम वसुंधरा राजे के नाम से पेज बनाए गए हैं. इस पर वसुंधरा राजे से जुड़ी पोस्ट, खबरें, और संदेशों को पोस्ट किया जाता है. हालांकि, यह पेज खुद वसुंधरा राजे की ओर से बनाया हुआ नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने यह पेज बनाया है, उसमें कई भाजपा के कार्यकर्ता भी जुड़े हैं.
प्रदेश टीम की घोषणा से पहले ही बन गए थे कई फेसबुक पेज...