जयपुर.कोरोना के संकट काल में चल रहे लॉकडाउन के बीच महिलाओं को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था और वो थी सेनेटरी पैड की समस्या. खासतौर पर कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में रहने वाली महिलाएं इस समस्या से ज्यादा परेशान थी. जिसे समझा जयपुर के युवाओं के एक समूह ने और यह समूह बन गया टीम पैडमैन जयपुर ग्रुप, जो महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से इन इलाकों की महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड मुहैया करा रहा है.
ग्रुप में शामिल कुछ युवा परकोटे क्षेत्र में भी रहते हैं. ऐसे में जब उनके सामने महावारी के दौरान उपयोग में आने वाली सेनेटरी पैड की कमी से जूझ रही महिलाओं की समस्या आई, तो ग्रुप में शामिल गुंजन वशिष्ठ और आशीष पाराशर ने फोन पर अपने अन्य मित्रों से चर्चा की और इस समस्या के समाधान के लिए आगे आने का मानस बनाया. इसके लिए इन्होंने पैडमैन जयपुर नामक ग्रुप भी बनाया और फिर आपसी आर्थिक सहयोग जुटाने की पहल की.
पढ़ें-ममता की छांव में नन्ही परी, आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव बेटी की देखरेख कर रही मां
कुछ समाजसेवियों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया गया. ग्रुप में शामिल सदस्यों ने सेनेटरी नैपकिन बनाने वाली कंपनियों से भी बात की और सस्ती दर पर यह पैड उपलब्ध कराने के लिए राजी भी कर लिया. अब सबसे बड़ी समस्या थी कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में सेनेटरी पैड को महिलाओं में वितरित कराने की और इसके लिए मदद गई निर्भया स्क्वायड टीम की.
निर्भया टीम के इंचार्ज सुनीता मीणा से जब इस ग्रुप ने मदद मांगी, तो वह तुरंत मान गईं. सुनीता मीणा के अनुसार महिलाओं को खाने-पीने का सामान तो सभी बांट रहे हैं. लेकिन इस दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा भी बेहद जरूरी है. यही कारण है कि टीम में शामिल सभी महिला पुलिसकर्मी पैडमैन टीम की मदद कर रही हैं.
पढ़ें-स्पेशल: Lockdown में जयपुर का 4 हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित, छोटे व्यापारियों पर गहराया संकट
बहरहाल संकट के समय में युवाओं के इस ग्रुप की यह पहल काफी सराहनीय है. क्योंकि इससे उन महिलाओं का स्वास्थ्य भी सही रह पाएगा, जो लॉकडाउन के चलते सेनेटरी पैड का उपयोग नहीं कर पा रही थी. जिससे उनमें कई बीमारियों का संक्रमण फैलने की आशंका भी थी.