जयपुर.शिक्षकों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति लेने के लिए अब हार्ड कॉपी में आवेदन करने की दरकार नहीं होगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति अब शिक्षकों को ऑनलाइन शाला दर्पण के माध्यम से मिलेगी. इसके लिए शाला दर्पण पर एक मॉड्यूल भी तैयार किया गया है. शिक्षक संगठनों ने शिक्षा विभाग की इस पहल का स्वागत किया है.
शिक्षकों को ऑनलाइन मिलेगी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति
राजस्थान शिक्षा विभाग ने एक अनूठी पहल करते हुए शिक्षकों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति ऑनलाइन देने की व्यवस्था की है. इसके लिए शाला दर्पण पर एक मॉड्यूल तैयार किया गया है. शिक्षक संगठनों ने इस पहल का स्वागत किया है.
राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा कि पहले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति लेने के लिए शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी के मार्फत अर्जी लगानी पड़ती थी. जहां से उनकी अर्जी एक प्रॉपर चैनल से निदेशालय तक पहुंचती थी. वहां से इसकी अनुमति या स्वीकृति जारी होती थी. इसमें काफी समय लग जाता था. कई बार तो अंतिम समय तक अनुमति नहीं मिलने से उनके मन में असमंजस बना रहता था. अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उन्हें ऑनलाइन की स्वीकृति मिल जाएगी.
विपिन प्रकाश का कहना है कि इससे एक तरफ शिक्षकों को लंबे इंतजार से निजात मिलेगी. दूसरी तरफ हार्ड कॉपी जमा करवाने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी. राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग की इस पहल का स्वागत किया है.