राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षकों को ऑनलाइन मिलेगी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति

राजस्थान शिक्षा विभाग ने एक अनूठी पहल करते हुए शिक्षकों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति ऑनलाइन देने की व्यवस्था की है. इसके लिए शाला दर्पण पर एक मॉड्यूल तैयार किया गया है. शिक्षक संगठनों ने इस पहल का स्वागत किया है.

education department rajasthan,  rajasthan news
शिक्षकों को ऑनलाइन मिलेगी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति

By

Published : Jun 7, 2021, 3:58 PM IST

जयपुर.शिक्षकों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति लेने के लिए अब हार्ड कॉपी में आवेदन करने की दरकार नहीं होगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति अब शिक्षकों को ऑनलाइन शाला दर्पण के माध्यम से मिलेगी. इसके लिए शाला दर्पण पर एक मॉड्यूल भी तैयार किया गया है. शिक्षक संगठनों ने शिक्षा विभाग की इस पहल का स्वागत किया है.

शिक्षा विभाग की अनूठी पहल

पढ़ें: जयपुर ग्रेटर महापौर के निलंबन से मचा सियासी घमासान, एक ट्वीट ने दिलाई पायलट-गहलोत प्रकरण की याद

राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा कि पहले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति लेने के लिए शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी के मार्फत अर्जी लगानी पड़ती थी. जहां से उनकी अर्जी एक प्रॉपर चैनल से निदेशालय तक पहुंचती थी. वहां से इसकी अनुमति या स्वीकृति जारी होती थी. इसमें काफी समय लग जाता था. कई बार तो अंतिम समय तक अनुमति नहीं मिलने से उनके मन में असमंजस बना रहता था. अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उन्हें ऑनलाइन की स्वीकृति मिल जाएगी.

शिक्षकों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की स्वीकृति और विदेश यात्रा की अनुमति ऑनलाइन मिलेगी

विपिन प्रकाश का कहना है कि इससे एक तरफ शिक्षकों को लंबे इंतजार से निजात मिलेगी. दूसरी तरफ हार्ड कॉपी जमा करवाने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी. राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग की इस पहल का स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details