जयपुर.कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अलग-अलग जगह पर ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों भी अब सरकार ने फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा दिया है. ऐसे में अब इन्हें प्राथमिकता से कोविड वैक्सीन लगेगी. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस संबंध में शिक्षक संगठन लंबे समय से मांग कर रहे थे.
अपने ट्वीट में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने लिखा कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी इस महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अतः उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी समझते हुए आज शिक्षा विभाग के कोरोना ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी हो गए हैं.