जयपुर.शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले शुरू करने की घोषणा के बाद अब सरकार ने डार्क जोन में लगे शिक्षकों के लिए भी बड़ी घोषणा की है. डार्क जोन यानी प्रतिबंधित जिलों में लगे शिक्षक ग्रेड-3 के भी अब तबादले होंगे. सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी है.
पढ़ें- राजस्थान: 4000 से ज्यादा सेकंड ग्रेड शिक्षक, पीटीआई सेकंड ग्रेड और लाइब्रेरियन के तबादले
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रतिबंधित जिलों में लगे शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले भी किए जाएंगे. शिक्षा विभाग के लिहाज से बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, जालौर, बांरा, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और बीकानेर व टीएसपी जिले डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ (संपूर्ण जिले) उदयपुर का आंशिक भाग, राजसमंद का खमनोर, कुम्भलगढ़ ब्लॉक, सिरोही का आबूरोड, पिंडवाड़ा ब्लॉक, चित्तौड़गढ़ का बड़ी सादड़ी ब्लॉक और पाली का बाली ब्लॉक डार्क जोन में आते हैं. यहां लगे शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. अब सरकार ने इन शिक्षकों के तबादले करने की मंजूरी दी है.