राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तबादला सूचियां जारी करने की मांग को लेकर शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन, विधानसभा घेराव की चेतावनी - rajasthan latest hindi news

वरिष्ठ शिक्षकों और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों की तबादला सूचियां जारी करवाने और शिक्षक ग्रेड-3 के तबादलों की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर सोमवार को शिक्षकों ने धरना दिया और प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने और विधानसभा का घेराव करने की भी चेतावनी दी है.

Teacher protest in Jaipur, जयपुर में शिक्षकों का प्रदर्शन
जयपुर में शिक्षकों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 1, 2021, 9:12 PM IST

जयपुर.वरिष्ठ शिक्षकों और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों के तबादलों की सूचियां जारी करने और शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले की प्रक्रिया शुरू करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) और राजस्थान शिक्षक युवा संघ के आह्वान पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के नेतृत्व में सोमवार को 22 गोदाम पुलिया के पास प्रदेशभर से आए वरिष्ठ शिक्षकों और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया और धरना दिया.

जयपुर में शिक्षकों का प्रदर्शन

इसके साथ ही शिक्षक ग्रेड-3 के तबादलों की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करवाने की मांग की गई. प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि यदि जल्द उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के प्रदेशाध्यक्ष भैरुराम चौधरी का कहना है कि रेस्टा और राजस्थान शिक्षक युवा संघ की ओर से आज धरना-प्रदर्शन किया गया है. उनका कहना है कि सरकार ने दो साल में कई विभागों में तबादले किए हैं. यहां तक कि शिक्षा विभाग में भी कई लोगों के तबादले हुए हैं, लेकिन वरिष्ठ शिक्षकों और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों से दो बार आवेदन लेने के बाद भी उनके तबादले नहीं किए गए. उनका यह भी कहना है कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर के ही शिक्षकों के तबादले हुए हैं। जो न्याय संगत नहीं है.

पढ़ें-विधानसभा में आज : विधायक गणेश घोघरा ने मांगी अजीब इजाजत...'घर में महुआ शराब की 8-10 बोतलें रखने की दीजिए परमीशन...'

उनका कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उनसे अपनी पीड़ा बताएंगे. रेस्टा के प्रदेशाध्यक्ष भैरुराम चौधरी ने सवाल उठाया कि क्या शिक्षा मंत्री केवल सीकर और लक्ष्मणगढ़ के ही शिक्षा मंत्री हैं. एक तरफ शिक्षा मंत्री शिक्षकों के लिए तबादला नीति लाने की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ शिक्षकों के साथ दोहरा बर्ताव किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर विधानसभा का घेराव करने की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details