राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

VDO Recruitment 2021: शीतकालीन अवकाश के दौरान भर्ती परीक्षा, शिक्षकों ने परीक्षा में ड्यूटी का किया विरोध - VDO bharti 2021

आगामी 27 और 28 दिसंबर को होने वाली ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer exam 2021) भर्ती परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी का विरोध शुरू हो गया है. शिक्षकों का कहना है कि इसी दौरान शीतकालीन अवकाश रहेगा. बाहर जिलों में नियुक्त शिक्षकों को ड्यूटी के कारण बार-बार आना-जाना पड़ेगा.

VDO exam, duty of teachers
शिक्षकों की ड्यूटी शुरू हुआ विरोध

By

Published : Dec 20, 2021, 9:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 और 28 दिसंबर को होने वाली ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer exam 2021) भर्ती परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. शीतकालीन अवकाश के बीच प्रतियोगी परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का विरोध शुरू हो गया है.

राजस्थान प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा ने बताया कि हजारों शिक्षकों को परीक्षा आयोजन के लिए ड्यूटी पर उपस्थित होने होगा. जबकि शिक्षा विभाग के अनुसार 25 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश (Winter vacation from 25 to 31 December, 2021) हैं. ऐसे में राज्य के हजारों शिक्षक जो अपनी सेवाएं अन्य जिलों दे रहे हैं. 24 दिसंबर को अपने घरों की ओर प्रस्थान करेंगे. लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें मूल स्थान के लिए वापस लौटना होगा. इसलिए यह अवकाश ऐसे शिक्षकों के लिए औचित्य पूर्ण नहीं होगा.

पढ़ें:Demand to increase posts in REET 2021: सचिन पायलट से मिले बेरोजगार, शिक्षकों के पद 50 हजार करने की मांग...मिला ये आश्वासन

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा कि राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड करवा चौथ और रक्षाबंधन के दिन परीक्षाएं आयोजित करा चुका है. अवकाश के दिन ड्यूटी की एवज में शिक्षकों को उपार्जित अवकाश का लाभ भी दे नहीं होता है. संगठन ने शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए परीक्षा जनवरी में आयोजित करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details