जयपुर.राजधानी जयपुर के महेश नगर, 80 फीट रोड पर सेवा भारती स्कूल चलाने वाली 63 वर्षीय विमला कुमावत को बच्चे प्यार से दादी मां पुकारते हैं. महिला शिक्षक दादी मां अनाथ और गरीब बच्चों का सहारा बनकर जिंदगी के 17 साल इन बच्चों को समर्पित कर चुकी है. 1 से 8वीं तक स्कूल में यहां बच्चों को पढ़ाती है.
सेवा भाव में दादी मां पर पड़ा संघ का प्रभाव
63 वर्षीय विमला कुमावत ने 17 साल पहले संघ की कार्य प्रणाली शुरू की. संघ प्रचारक धन प्रकाश त्यागी से प्रेरित होकर 26 जनवरी को सड़क किनारे कचरा उठाने वाले 5 बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लेकर प्लास्टिक के तिरपाल के नीचे सेवा भारती बाल विद्यालय की शुरुआत की थी. टीचर विमला का कहना है कि तब सोचा भी नहीं था कि उनके द्वारा शुरू किए गए इस काम से आज इतने बच्चों का भविष्य उजागर हो जाएगा.
पढ़ें- ऐसे पढ़ेगा तो कैसे बढ़ेगा इंडिया: जालोर के इस सरकारी स्कूल में 253 बच्चों पर सिर्फ 3 शिक्षक
स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का बन रहा भविष्य
विमला ने बताया कि शुरुआती दौर में सड़क पर कचरा उठाने वाले बच्चों को स्कूल तक लाना सबसे बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य था. विमला वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले अनाथ गरीब और कचरा उठाने वाले बच्चों के घर जाकर प्रतिदिन लेकर आती थी. कई बच्चों के माता-पिता उन्हें निकलने ही नहीं देते थे. लेकिन विमला ने हार नहीं मानी और 45 वर्ष की उम्र में 5 बच्चों को पढ़ाने का और अपने सादर सेवा भारती में रखने का फैसला.